CT Scan

In Coronavirus for human knowledge, Blood presser, Oxygen Level, Pulse, CT Scan, etc.. कैसे जाने कितना होना सही है?

Coronavirus आवश्यक सुचना, शरीर में ब्लड प्रेशर, ओक्सिजन लेबल, पल्स, कैसे जाने कितना होना चाहिए!

bp edited
BP Test

कोरोना वायरस से बचने के लिए यह जानकारी (Coronavirus, Impotent News)

  • शरीर में ब्लड प्रेशर कितना होना चाहिए !
  • 120 / 80 – (Normal) अच्छा है !
  • 120 / 85 – (Normal) Control में है !
  • 120 / 90 – (High) थोड़ा बढ़ा हुआ है !
  • 150 / 95 – (Very High) बहुत ज्यादा है “डॉक्टर कि सलाह लेनी चाहिए”
co2 tenk 1 edited
oxygen tank

List of Medical Oxygen Gas Suppliers for Home use Pdf File

  • आक्सीजन लेबल (Oxygen Level) कितना होना चाहिए !
  • 94 – (Normal)
  • 95, 96, 97, से 100 oxygen level बहुत अच्छा !
  • 90 से 93 आक्सीजन लेबल थोड़ा कम !
  • 80 से 89 आक्सीजन लेबल बहुत कम, डॉक्टर कि सलाह पर एडमिट होना चाहिए !
इन तरीकों से रख सकते है अपने शरीर को स्वस्थ और फिट और जाने …
heart rate
Pulse
  • पल्स (PULSE) कितना होना चाहिए !
  • 72 Per Minute (Standard) बहुत अच्छा है !
  • 60 – 80 P.M. (Normal) मध्यम है !
  • 90 – 120 P.M. (High Pulse) बढ़ा हुआ है !
tp
Temperature Digital taster
  • तापमान (Temperature) शरीर का कितना होना चाहिए !
  • डिजिटल थर्मामीटर से चेक करने पर !
  • 92 – 98.6 F (Fever) बुखार नहीं है (Normal)!
  • 99.0 F – थोडा बुखार है!
  • 100 .F से 102 .F ज्यादा बुखार है!
cts
CT Scan
  • HRCT या Chest CT SCAN करने पर.
  • HRCT score, 0 – 8 (Mild Infection).
  • HRCT score, 9 – 18 (Moderate Infection).
  • HRCT score, 19 – 25 (Severe Infection) गंभीर!
  • उपचार:-
  • Mild infection में नार्मल मेडिसिन से ठीक हो सकते है!
  • Severe Infection के लिए ऑक्सीजन और वेंटिलेटर कि आवश्यकता होती है!
  • HRCT Score का क्या मतलब होता है!
  • कोरोना वायरस इन्फेक्शन के करण ऑक्सीजन अब्जर्व करने वाली थैलियो में सुजन और कफ/पानी भरना ! CT SCANE करते समय लंग्स के 25 भाग करके उसमे से कितने भाग इन्फेक्टेड है यह देखकर उसका स्कोर निकला जाता है! मतलब जितना ज्यादा स्कोर उतना ऑक्सीजन लेने में दिक्कत और उतना ही ज्यादा खतरा!
CORONAVIRUS VACCINE (Covid-19) वैक्सीन कि ताज़ा खबर

कोरोना वायरस के इलाज के लिए घर पर आवश्यक चिकित्सा किट जो आप को मदद करेगी !

कोरोना वायरस
med kit
  1. पैरासिटामोल या डोलो 650 MG SOS.
  2. बीटाडीन गार्गर माउथवश के लिए गुनगुने पानी के साथ!
  3. विटामिन -सी जैसे :- Tab Limcee 500mg चूसने योग्य दिन में 3 या 4 बार | ये बहुत ही शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है बहुत ही कारगर है वायरस को असक्रिय कर देता है !
  4. Tab- विटामिन D3 60k, सप्ताह में एक 4 सप्ताह तक !
  5. Tab- बी कोम्प्लेक्स साथ में मल्टीविटामिन एवं ट्रेस एलिमेंट जैसे :- Neurokind plus रोज एक 10 से 15 दिन तक इम्युनिटी के लिए!
  6. भाप ले गले में खराश ठीक एव वायरस लोड कम कर वायरस को असक्रिय कर देता है !
  7. पल्स ओक्सीमीटर रखे ऑक्सीजन लेवल देखने के लिएल, नार्मल 93 से ऊपर होना चाहिए !
  8. साँस लेने में तकलीफ हो रही हो तो उल्टा पीठ के वल सोये जिससे फेफड़ो में ऑक्सीजन सर्कुलेसन बढ़ जाता है!
  9. गुनगुने पानी में नमक ढाल कर गरारे करे एव गुनगुने पानी में नीबू निचोड़ कर 3 से 4 बार दिन में पिए गहरी साँस लेने का व्यायाम करें !
Coronavirus कोरोना वायरस के तीन चरण:-
केवल नाक में कोरोना:-
  • रिकवरी का समय आधा दिन होता है, इसमें आम तोर पर बुखार नहीं होता है और इसे असिम्तोमैत्रिक कहते है! इसमें इन्हेलिग़ करे व् विटामिन C ले.
गले में खराश :-
  • रिकवरी का समय एक दिन होता है, इसमे क्या करें गर्म पानी का गरारा करें, पिने में गर्म पानी ले, निम्बू पानी ले, अगर बुखार आ रहा हो तो पेरासिटामोल ले | अगर गंभीर हो तो विटामिन -सी, बी. कॉम्पलेक्स डी, और एंटीबायोटिक लें !
फेफड़े में खांसी :-
  • कोरोना वायरस में 4 से 5 दिन में खासी और साँस फूलना ! इसमें क्या करें, गर्म पानी का गरारा करें, पिने में गर्म पानी ले, निम्बू पानी ले, विटामिन -सी, बी. कॉम्पलेक्स, और एंटीबायोटिक लें ! ओक्सीलेवल कि जाँच करते रहे ! अगर आपके पास ओक्सीमीटर नहीं है तो किसी भी मेडिकल शाप से खरीद ले अथवा गहरी साँस लेने का योग करें! अगर ज्यादा गंभीर समस्या हो तो डॉक्टर से परामर्श लें.
Coronavirus Airborne Transmission of Covid 19 क्या है, ये कैसे फैलता है ताज़ा खबर
अस्पताल जाने के लिए स्टेज :-

ओक्सीमीटर से अपने ऑक्सीजन कि जाँच करते रहे यदि यह 92 (सामान्य 95-100) के पास जाता है और आपको कोरोना वायरस के लक्षण जैसे :- कि बुखार, साँस लेने में तकलीफ है तो आपको ऑक्सीजन सिलेंडर कि आवश्यक होती है इस के लिए तुरंत स्वस्थ सेवा केंद्र से संपर्क करें!

स्वस्थ रहें, सुरक्षित रहें!

ध्यान दे :- Coronavirus कोरोना वायरस का pH 5.5 से 8.5 तक होता है इसलिए वायरस को ख़त्म करने के लिए हमें बस इतना करना है अपने खाद्य में क्षरिया पदार्थ का सेवन अधिक करें जैसे :-

  • केले
  • हरा नीबू – 9.9 ph
  • पिला पपीता – 8.2 ph
  • एवोकोड़ो – 15.6 ph
  • लहसुन – 13.2 ph
  • आम – 8.7 ph
  • किनू – 8.5 ph
  • अनानास – 12.7 ph
  • जलकुंड – 22.7 ph
  • संतरे – 9.2 ph
कैसे पता चलेगा कि आप (coronavirus) कोरोना वायरस से संक्रमित है ?
  • गला सुखना
  • सुखी खासी
  • शरीर का उच्य तापमान
  • साँस कि तकलीफ
  • सर दर्द
  • बदन दर्द

Coronavirus कोरोना वायरस कि थोड़ी भी शिकायत लगने पर गर्म पानी के साथ नीबू पिने से वायरस फेफड़ों तक पहुँचने से पहले ही वायरस ख़त्म हो जाता है !

Vaccine Registration Process

इस जानकारी को खुद तक न रखें !

इस coronavirus में अपने परिवार और दोस्तों और सभी के साथ शेयर करें आपको नहीं पता कि इस जानकारी को शेयर करके आप कितनों कि जान बचा रहे है! इसे शेयर करें और लोगों कि मदद करें अधिक से अधिक यहाँ जानकारी लोगों तक पहुँचाये !

6 thoughts on “In Coronavirus for human knowledge, Blood presser, Oxygen Level, Pulse, CT Scan, etc.. कैसे जाने कितना होना सही है?”

  1. Pingback: Coronavirus Covid 19 Airborne Transmission क्या है ? ये कैसे फैलता है ताज़ाखबर !

You have something to say comment know...

Scroll to Top