lockdown

Lockdown in UP उत्तर प्रदेश के किस जिले में खुल रहा है लॉकडाउन पूरी खबर पढ़े ? Amp skill.

New Update, Note:- अगस्त से लॉकडाउन रविवार को रहेगा और सोमवार से शनिवार तक लॉकडाउन खुला रहेगा !

Old Update, Uttar Pradesh Lockdown सरकार ने 31 मई से लेकर 1 जून की सुबह 7 बजे तक पूर्व आदेश लागू रहेंगे !

1 जून 2021 से सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक करोना कर्फ्यू में निम्नवत गतिविधिया इस शर्तो के साथ अनुमान्य होंगी कि रात्रिकालीन शाम 7 बजे से सुबह 7 बजे तक लागू रहेगा और शनिवार, रविवार को साप्ताहिक बंदी रहेंगी ! प्रदेश में सभी दुकाने 5 दिन सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक खुले रहने की अनुमति होगी !

जिन जनपदों में कोरोना के सक्रिय केस की संख्या 30 मई 2021 को 600 से अधिक है कुल 20 जनपद में फ़िलहाल कोई छुट अनुमान्य नहीं होगी उन जनपदों में बही गाइड लाइन जारी रहेंगी !

इन जिले में रहेगा लॉकडाउन :- मेरठ, लखनऊ, सहारनपुर, बनारस, गाज़ियाबाद, गोरखपुर, मुजफ्फरनगर, बरेली, गौतम बुध नगर, बुलंदशहर, झासी, प्रयागराज, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, जौनपुर, बागपत, मुरादाबाद, गाजीपुर, बिजनौर, देवरिया.

20 जनपदों में सम्पूर्ण लॉक डाउन रहेगा ! केस कम होने पर Lockdown खुलने की सुम्भावना !

Lockdown Uttar Pradesh हालांकि कई सुविधाएं जो सरकार द्वारा प्रदान की जाती हैं, पहले से ही बंद हैं ! ताकि लोग अपने दैनिक कर्तव्यों का सुरक्षित रूप से संचालन कर सकें। लॉकडाउन मामलों की स्थिति है ! जहां अधिकारियों द्वारा राज्य के किसी भी हिस्से में पूर्ण नियंत्रण है ! और अधिकारियों द्वारा किसी भी अनधिकृत व्यक्ति को क्षेत्र में या उससे बाहर जाने की अनुमति नहीं है !

इसे पढ़े :- सूत्रों की माने तो उत्तर प्रदेश में नई गाइड लाइन में निम्न संशोधन होने पर पोस्ट को पूर्ण रूप से अपडेट कर दिया जायेगा !
  • LOCKDOWN
  • lockdown
  • lockdown news

Uttar Pradesh Lockdown गाइड लाइन के बाकी बिन्दु पूर्व की भांति यथावत रहेंगे !

आवश्यक सुचना, शरीर में ब्लड प्रेशर, ओक्सिजन लेबल, पल्स, कैसे जाने कितना होना चाहिए!
  • हर जिले में DM के आदेश पर ही समय तय किया जाएगा !
  • उत्तर प्रदेश सरकार ने दिए आदेश अनुसार अब शराब की दुकानें हर जिले में DM के आदेश अनुसार समय सीमा तय होगी !
  • विवाह समारोह में अब सिर्फ 50 व्यक्ति की 3 घंटो तक की अनुमति अन्यथा 25,000 से 50,000 का चालान!
  • बिना मास्क पाए जाने पर 500 की जगह 5000 का चालान !
  • बैंकों, फाइनान्स कंपनी, बीमा कंपनी में 30% स्टाफ के साथ 2 बजे तक कार्य !
  • मेडिकल एमरजेंसी के अलावा कोई भी व्यक्ति बहार घूमता मिले तो 1000 या 10000 का चालान और 15 दिन के लिए वाहन सीज !
  • निजी कार्यालय पूर्णरूप से बन्द ही रहेंगे !
  • आवश्यक सेवाओं से जुड़े सरकारी कार्यालय जो अभी 50% स्टाफ के साथ खुलते थे अब 15% स्टाफ के साथ ही खुलेंगे !
उत्तर प्रदेश

Priyanka Chopra ने ली ब्रा लेस कपड़ो के एंट्री सभी फोटो देखें !

Lockdown in Uttar Pradesh

  • होटल रेस्टोरेंट पर होगी पाबंदी और होम डिलीवरी पर रोक नही !
  • राशन की दुकानें सिर्फ गली मोहल्ले और कॉलोनियों में ही खुलेगी सुबह 6 बजे से 11 बजे तक और मुख्य बाजार में नहीं !
  • बसें चलती रहेगी !
  • एक जिले से दूसरे जिले में निजी परिवहन के साथ किसी कारण बस ही जा सकेंगे अन्यथा नहीं !
  • मंडियाँ सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेंगी !
  • वीकेंड कर्फ्यू के दौरान सब्जी की दुकानों को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक आदेश !
  • किराना ओर मिष्ठान की दुकान सुबह 6 बजे से 11 बजे तक खुलेगी।
Airborne Transmission क्या है, ये कैसे फैलता है ताज़ा खबर

3 thoughts on “Lockdown in UP उत्तर प्रदेश के किस जिले में खुल रहा है लॉकडाउन पूरी खबर पढ़े ? Amp skill.”

You have something to say comment know...

Scroll to Top