black fungus corona

White And Black Fungus Symptoms व्हाइट or ब्लैक फंगस से सावधानी और बचाव Unique article.

Black Fungus कैसे हो रही है यह बीमारी, क्या कारण है ?

black fungus corona

ब्लैक फंगस (Black Fungus) यह एक तरह कि फफूंद से होने वाली बीमारी है! यह फफूंद नमी वातावरण में कही भी पनप सकता है! यह साँस के जरिये भी फ़ैल सकता है! और शरीर में खुले हुये जख्म के जरिये भी फ़ैल सकता है! और अगर आप गंधे मास्क का प्रयोग करते है उससे भी ब्लैक फंगस फैलने का पूरा खतरा रहता है! इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल में इएनटी विशेषज्ञ डॉ. सुरेश सिंह नारुका ने कहा कि ब्लैक फंगस कि मुख्य वजह “स्टेरॉइड का अनुचित तरीके से इस्तेमाल” है!

ब्लैक फंगस के लक्षण (Black Fungus Symptoms) सावधानी और बचाव !

black fungus headache

कैसे पता चलेगा कि आप ब्लैक फंगस से पीड़ित है?

  1. अगर आपको साँस लेने में नाक से तकलीफ महसूस हो रही है!
  2. यदि आपको सिरदर्द हो या आधे सर में दर्द है!
  3. अगर आपके चेहरे के एक हिस्से में दर्द होना या चेहरे पर सुजन आना!
  4. अगर चेहरा सुन्न पड़ रहा हो या चेहरे का रंग बदल रहा हो!
  5. आँखों की पलकें सूजने लगी हो या दाँत हिलने लगे!
  6. तो आपको समझ जाना चाहिए आप ब्लैक फंगस के शिकार हो गए है! लेकिन आपको घबराना नहीं है! क्योंकि केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को निर्देश देते हुये कहा है, अब सभी सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों को इस रोग की जाँच और इलाज के लिए केंद्रीय स्वस्थ मंत्रालय और इंडियन काउन्सिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के निर्देशों का पालन करना होगा!

कोरोना से बचाव के लिए मेडिकल व मशीनो से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी सबको होनी चाहिए यह जानकारी

black fungus red eyes

ब्लैक फंगस (Black Fungus) का पहला कैश सीधा दिमाग पर पहुँचा?

ब्लैक फंगस का पहला मामला गुजरात के सूरत में डॉक्टरों के सामने ऐसा कैश आया सूरत के डॉक्टर भी हेरानी में पड़ गए! दरशल कोरोना से सही होने के बाद 23 साल के एक मरीज के दिमाग में ब्लैक फंगस या म्यूकरमाई कोसिस पाया गया! हैरानी की बात है कि ब्लैक फंगस फेफड़ो, साइनस और आँखों में नहीं निकला था !

ब्लैक फंगस (Black Fungus) से कई गुना घातक व्हाइट फंगस (White fungus)

व्हाइट फंगस (White Fungus Symptoms ) के लक्षण जानना जरूरी है !

लक्षण:- कैंडीसोसिस फेफड़ों का संक्रमण जैसे कोरोना में है! लक्षण कोरोना जैसे मिलते जुलते अंतर कर पाना मुश्किल! नवजात शिशुओं में डायपर कैंडीसोसिस के रूप में होता है! मुहं में सफ़ेद धब्बे बन जाते है! महिलाओ में यह ल्यूकोरिया का मुख्य करण होता है!

कारण:- जो ब्लैक फंगस में है! जैसे- प्रतिरोधक क्षमता की कमी होना! डायबिटिक होना, एंटीबायोटिक, स्टेरॉयड का लम्बा सेवन!

जांचें:- जिनकी रैपिड एंटीजन और RTPCR निगेटिव है! ब्लैक फंगस HRCT में कोरोना जैसे लक्षण है, तो उनमें रैपिड एंटीबॉडी टेस्ट व फंगस के लिए बलगम का कल्चर कराये!

किसको खतरा है:- कैंसर के मरीज़ जो दवा ले रहे है! किडनी ट्रांसप्लांट के मरीज़ जो प्रतिरोधक क्षमता कम करने कि दबा ले रहे है! तथा लम्बे समय से कोरोना के मरीज ओक्सिजन व वेंटिलेटर पर रहे हो!

कैसे बचे:- वेंटिलेटर खास कर ट्यूव आदि जीवाणु मुक्त हो! ओक्सिजन सिलेंडर हुमिडीफायर में स्ट्रेलाइज वाटर प्रयोग हो! जो ओक्सिजन फेफड़ो में जाएगी वो फंगस मुक्त हो!

black fungus

मशहूर डांसर माइकल जेक्सन 150 साल जीना कहता था! कब तक जीवित रह पाया पूरा पढ़े…

2 thoughts on “White And Black Fungus Symptoms व्हाइट or ब्लैक फंगस से सावधानी और बचाव Unique article.”

You have something to say comment know...

Scroll to Top