- रहस्यमय तीर्थ स्थल के बारे में.
- सबसे बड़े सर्च इंजन google के बारे मे
- ऊंट ज्यादा दिनों तक कैसे जीवित रहते है?
Interesting Facts वकील काले रंग का कोट ही क्यों पहना करते हैं ?
Interesting Facts अक्सर हम किसी न्यायधीस या वकील को देखते है तो वे काले रंग के कोट में देखने को मिलते है ! आज हम जानते है, भारत में 1961 के अधिनियम के तहत में वकीलों के लिए सफ़ेद बेंड टाई के साथ काला कोट अनिवार्य कर दिया गया था | यह काला कोट न्याय के प्रति उनमें विस्वास जगता हैं
और उन्हें समाज के अन्दर एक सम्मन जनक स्वरूप प्रदान करता हैं | काला रंग अधिकार और पावर बताता हैं और सफ़ेद शर्ट और सफ़ेद बेंड टाई सुध्द्ता का प्रतीक है काला रंग द्रस्तिहिनता का प्रतीक माना जाता है और माना जाता है कि काले रंग का कोट पहनकर कोई भी वकील पस्चपात नहीं करता | इसीलिए वकील काले रंग का कोट पहनते हैं वकील को न्याय का प्रतिक माना जाता है !
क्या आप जानते है भूत होता है पूरा पढ़े…
Interesting Facts रहस्यमय तीर्थ स्थल के बारे में ?
Interesting Facts चेन्नई आमतौर पर मद्रास के रूप में जाना जाता है, चेन्नई से 60 किलोमीटर दूर एक तीर्थस्थल है जिसे पक्छी तीर्थ कहा जाता है | यह तीर्थस्थल देवगिरी पर्वत के ऊपर स्थित है यहाँ दिन में 2 बजे के बीच पछ्छियो के के दर्शन होते है मान्यता है कि ये हजारो पक्छी कैलाश पर्वत से आते है | सदियों पुरानी मान्यता है कि दोपहर के समय यहाँ गरुग का एक जोड़ा सुदूर अकाश से उतर आता है और फिर मंदिर के पुजारी द्वारा दिए गए भोज को ग्रहण करके आकाश में लोट जाते है |
सेकड़ो लोग उनका दर्शन करने के लिए वहा पहले से ही उपस्थित रहते है लोक मान्यताओ के अनुसार सतयुग में व्रह्म्माजी के 8 मानस पुत्र शिवजी के श्राप से गरुण बन गए थे उनमे से 2 सतुग के अंत में , 2 त्रेता युग के अंत में , और 2 द्वापर युग के अंत में श्राप से मुक्त हो चुके है | कहा जाता है अब 2 बचे है वो कलयुग के अंत में मुक्त होंगे | पक्छी तीर्थ में ही रूद्र कोटि का शिव मंदिर भी स्थित है इस मंदिर में ही शंकर तीर्थ नाम का प्रसिद सरोवर स्थित है यहाँ हजारो को तादात में इस नजरो को देखने के लिए आते हैं !
Interesting Facts सबसे बड़े सर्च इंजन google के बारे में ?
सबसे बड़े सर्च इंजन google ने इससे मिलते जुलते शब्द बाले डोमेन को जेसे :- gooogle.com, gogle.com and googlr.com खुद ही खरीद लिए है जिससे अगर इनमे से कोई गलत स्पेलिंग भी लिखे तो वो सीधे गूगल कि साइट आप चला जाये !
Interesting Facts ऊँट ज्यादा दिनों तक कैसे जीवित रहते है ?
Interesting Facts ऊंट को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है आज हम जानेंगे ऊँट के शरीर कि रचना कैसी है जो रेगिस्तान में इतनी कडकती धुप में भी बिना पानी के और बिना कुछ खाए बिना इतने दिनों तक कैसे गुजारते है ऊंट भोजन के बिना कई दिनों तक जीवित रह सकते है |
जब ऊंट पानी पीता है तब केवल 13 मिनट में 30 गैलन “113 लीटर” पानी पी सकते है एक ऊंट पानी के बिना एक सप्ताह या उससे अधिक रह सकता है इस कारण से उंट ज्यादा दिनों तजिबित रह सकता है ऊंट के ओंठ बड़े होते है और इनकी जीभ दानेदार होने के कारण वे कांटेदार पौधे को आसानी से खा सकते है ऊंट के कूबड़ में वसा संग्रहित होता है जिससे वे भोजन और पानी कि कमी होने पर चयापचय कर सकते हैं !